अयोध्या में राममंदिर निर्माण के भूमि पूजन के तैयारी जोरो शोरो से चल रहे है | 5 अगस्त को होने वाले इस कार्यक्रम में देश के सभी दिग्गज नेता जिसमे स्वम पीएम नरेंद्र मोदी और आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत भी अयोध्या आने वाले है | इससे बीच प्रसिद्ध कथा वाचक मोरारी बापू ने राममंदिर निर्माण में सहयोग के लिए 5 करोड़ रूपए दान करने का ऐलान किया था और उन्होंने ऐसे बीते सोमबार को ऑनलाइन कथा के कार्यक्रम के दौरान किया था |

रामभक्तो ने मोरारी बापू की इस बात को बेहद गम्भीरता से लिया और 5 दिनों के भीतर ही उन्होंने 16 करोड़ रूपए जुटा लिए जबकि अपील केवल 5 करोड़ रूपए के लिए ही की थी| मोरारी बापू ने कथा के दौरान ही कहा कि उनके पास 16 करोड़ रुपए जमा हो गए हैं।
यह भी पढ़े — Amar Singh:पूर्व सांसद अमर सिंह का शनिवार को सिंगापुर में निधन, फिल्मों में भी किया है अभिनय
भावनगर के तलगाजरडा में डिजिटल माध्यम से रामकथा करने वाले संत मोरारी बापू ने अपनी व्यासपीठ से रामलला मंदिर को बनाने में पांच करोड़ रुपये देने का एलान किया था। मोरारी बापू ने कहा था कि सबसे पहले राम जन्मभूमि के लिए यहां पांच करोड़ भेजे जाएंगे, जो प्रभु श्री राम के चरण में एक तुलसीपत्र के रूप में भेंट होगी।

मोरारी बापू ने बीते सोमबार कथा के दौरान कहा था की उनका आश्रम राममंदिर निर्माण के लिए मदद जुटाने में भरषक प्रयास करेगा और इसके लिए वो 5 लाख रूपए का दान करेंगे और अपने श्रोताओं की तरफ से 5 करोड़ रूपए देने का ऐलान भी किया था | जिसके बाद रामभक्तो ने इस बात को आड़े हाथो लेते हुए 5 दिन में 16 करोड़ रूपए जुटाए |
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar
फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है।