National

राजस्थान में पुजारी को ज़िंदा जलाने की घटना, ज़मीन क़ब्ज़ा करने का था प्रयास

Khaskhabar/राजस्थान के करौली ज़िले की सपोटरा तहसील मुख्यालय से क़रीब चार किलोमीटर दूर बूकना गांव में एक मंदिर के पुजारी को ज़मीनी विवाद के चलते ज़िंदा जलाने का सनसनीख़ेज़ मामला सामने आया है। इलाज के दौरान पुजारी ने जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में गुरुवार रात दम तोड़ दिया। करौली के पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बीबीसी को बताया कि, “डाइंग डिक्लेरेशन में बाबूलाल वैष्णव ने पाँच लोगों पर पेट्रोल डाल कर जलाने का आरोप लगाया है। पुलिस थाना सपोटरा में आईपीसी की धारा 307 में मामला दर्ज किया गया था, अब 302 धारा में बदलेंगे.”

Khaskhabar/राजस्थान के करौली ज़िले की सपोटरा तहसील मुख्यालय से क़रीब
Posted by khaskhabar

एसपी कच्छावा ने कहा कि, “धारा 302 में चार्जशीट पेश की जाएगी. इसमें पाँच नामज़द आरोपी बताए गए हैं। मुख्य आरोपी आरोपी कैलाश मीणा को हमने गिरफ़्तार कर लिया है, बाक़ी आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए हम प्रयास कर रहे हैं.”उन्होंने यह भी कहा कि ज़मीनी विवाद के चलते यह घटना हुई है। दोनों ही पक्षों में से किसी ने भी पूर्व में पुलिस को किसी भी तरह के विवाद की सूचना नहीं दी है। यह घटना अचानक ही हुई है।

मुख्यमंत्री ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया, विपक्ष ने निशाना साधा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा है, “सपोटरा में बाबूलाल वैष्णव जी की हत्या अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है, सभ्य समाज में ऐसे कृत्य का कोई स्थान नहीं है। प्रदेश सरकार इस दुखद समय में शोकाकुल परिजनों के साथ है। घटना के प्रमुख आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है एवं कार्रवाई जारी है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.”

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने ट्वीट किया, “करौली ज़िले के सपोटरा में मंदिर के पुजारी को ज़िंदा जलाकर मौत के घाट उतार देने के मामले की जितनी निंदा की जाए, जितना दुःख जताया जाए, कम है.”

Khaskhabar/राजस्थान के करौली ज़िले की सपोटरा तहसील मुख्यालय से क़रीब
Posted by khaskhabar


इस मामले में केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर कहा, “करौली में एक मंदिर के पुजारी को ज़िंदा जला देना राजस्थान की दुर्दशा का हाल बता रहा है. अशोक जी राजस्थान को बंगाल बनाना चाहते हैं या राज्य जिहादियों को सौंप दिया है या इसका भी ठीकरा अपने राजकुमार की तरह मोदी जी या योगी जी पर फोड़ोंगे?’

सवाई मानसिंह अस्पताल में भी हुआ प्रदर्शन

जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज के दौरान पुजारी बाबूलाल की मौत की सूचना मिलते ही शुक्रवार सुबह कई सामाजिक संगठनों ने प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष विपिन शर्मा का कहना है कि, पुजारी के हत्यारों को सख़्त से सख़्त सज़ा मिलनी चाहिए और 50 लाख रुपए मुआवज़ा भी दिया जाना चाहिए। करौली ज़िले में प्रशासन को ज्ञापन दिए गए और पुजारी की हत्या में शामिल सभी दोषियों को जल्द ही सज़ा दिलाने की माँग की गई। शुक्रवार शाम क़रीब पाँच बजे पुजारी बाबूलाल के शव को एंबुलेंस से बूकना गांव लाया गया जहां मृतक पुजारी के परिजन शोक में डूबे थे।

यह भी पढ़े—रूद्रम: एयरफोर्स के लिए पहली स्वदेशी ऐंटी-रेडिएशन मिसाइल तैयार,बालासोर में सफल परीक्षण

राजस्थान:माँग नहीं मानने तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे

मृतक पुजारी बाबू लाल वैष्णव का शव शाम को उनके घर पहुँच गया। लेकिन परिजन प्रशासन द्वारा माँग नहीं मानने तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। मृतक बाबूलाल वैष्णव के परिजन सुरेश वैष्णव ने कहा, “जब तक प्रशासन हमारी माँग नहीं मानेगा, हम अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। चाहे कितने ही दिन शव रखना हो.”सुरेश का कहना है कि, 50 लाख रुपए मुआवज़ा, एक सदस्य को सरकारी नौकरी और परिवार की सुरक्षा की माँग है।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है |