Khaskhabar/यमन के हूती विद्रोहियों ने दक्षिण पश्चिम सउदी अरब में अभा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को निशाना बनाते हुए हमला किया, जिससे वहां खड़े एक यात्री विमान में आग लग गई. सउदी अरब सरकारी टीवी ने यह जानकारी दी.अल अखबारिया टीवी की बुधवार की खबर के मुताबिक दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है. इस घटना में किसी के हताहत होने के बारे में फिलहाल कोई सूचना नहीं है.

पहला हमला है जिसमें हवाईअड्डे पर कोई यात्री विमान क्षतिग्रस्त
यह हवाईअड्डा यमन की सीमा के नजदीक है. हूती विद्रोही अक्सर ही सीमावर्ती इलाकों में मिसाइल और ड्रोन हमले करते रहते हैं. हाल के वर्षों में इन हमलों में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हुए थे.हालांकि, बुधवार की घटना पहला हमला है जिसमें हवाईअड्डे पर कोई यात्री विमान क्षतिग्रस्त हुआ है. उड़ानों की जानकारी देने वाली वेबसाइटों पर उड़ानों के आवागमन में विलंब होने या उन्हें रद्द कर दिये जाने की जानकारी दी जा रही है.
हूतियों द्वारा किए गए इन हमलों की वजह से दर्जनों लोग घायल
आभा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा यमन से लगने वाली सीमा के करीब है. हूती विद्रोहियों द्वारा इसे ड्रोन और मिसाइल के जरिए हमेशा ही निशाना बनाया जाता रहा है. हाल के वर्षों में हूतियों द्वारा किए गए इन हमलों की वजह से दर्जनों लोग घायल हुए हैं. वहीं, अब तक इस तरह के हमले में एक व्यक्ति की मौत हुई है. हालांकि, बुधवार को हवाई अड्डे पर खड़े विमान को निशाना बनाया जाने का ये पहला मामला है. फ्लाइट-ट्रैकिंग वेबसाइट्स ने इस हमले के चलते इस हवाई अड्डे से संचालित होने वाले विमानों की लैंडिंग और टेक ऑफ में देरी और रद्द होने की जानकारी दी है. हूती विद्रोहियों की इस हरकत से सऊदी अरब अब उनपर अधिक तेजी से कार्रवाई कर सकता है.
सऊदी नीत सैन्य गठबंधन के प्रवक्ता कर्नल तुर्की अल मलिकी ने कहा कि गठबंधन बलों ने हूतियों द्वारा सउदी अरब की ओर भेजे गये बम लदे दो ड्रोन विमानों को नष्ट कर दिया।उन्होंने हमले की निंदा करते हुए इसे सऊदी अरब के दक्षिणी क्षेत्र में आम आदमी को निशाना बनाने के लिए जानबूझ कर की गई कोशिश करार दिया। नवंबर 2017 में हूतियों ने रियाद के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को निशाना बनाया था।
हथियारों का संबंध तेहरान से
ईरान हूतियों को हथियार एवं गोलाबारूद मुहैया करने के आरोपों से इनकार करता रहा है, हालांकि सबूतों और संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञ की रिपोर्ट से यह प्रदर्शित होता है कि हथियारों का संबंध तेहरान से है। हालांकि, बुधवार की घटना पहला हमला है जिसमें हवाईअड्डे पर कोई यात्री विमान क्षतिग्रस्त हुआ है।
दोनों ही एयरलाइनों ने फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की
उड़ानों की जानकारी देने वाली वेबसाइटों पर उड़ानों के आवागमन में विलंब होने या उन्हें रद्द कर दिये जाने की जानकारी दी जा रही है। फ्लाइट रेडार 24 डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक बुधवार दोपहर सऊदी के कम से कम दो एयरबस ए 320 विमान हवाईअड्डे पर थे। एक अन्य एयर बस ए 320 विमान भी वहां मौजूद था, जो किफायती एयरलाइन फ्लाईडील की है। दोनों ही एयरलाइनों ने फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है। वहीं, हूतियों ने इस हमले की कोई घोषणा नहीं की थी। संगठन के सैन्य प्रवक्ता ने भी अभी कोई टिप्पणी नहीं की है। यमन में करीब छह साल से हूतियों के खिलाफ सऊदी अरब युद्ध लड़ रहा है।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|