Khaskhabar/अमेरिका (US) ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड (Mumbai attack mastermind) एवं आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी गतिविधियों के कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी (Zaki-ur-Rehman Lakhvi) की गिरफ्तारी का स्वागत करते हुए कहा कि आतंकवाद के समर्थन एवं वित्तपोषण के लिए उसकी जिम्मेदारी तय करने में यह ‘महत्वपूर्ण कदम’ है.उल्लेखनीय है कि देश में खुलेआम घूम रहे आतंकवादियों को न्याय के कठघरे में लाने के बढ़ते अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच पाकिस्तान ने गत शनिवार को लखवी को गिरफ्तार किया है.

जानें- कौन है जकी-उर-रहमान लखवी उर्फ चाचू
संयुक्त राष्ट्र (UN) से आतंकवादी घोषित लखवी वर्ष 2015 से ही मुंबई हमले मामले (Mumbai attack case) में जमानत पर था और पंजाब सूबे के आतंकवाद निरोधक विभाग ने उसे आतंकवाद का वित्तपोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.अमेरिकी विदेश मंत्रालय के दक्षिण एवं मध्य एशिया ब्यूरो ने ट्वीट किया, ‘‘ हम पाकिस्तान द्वारा आतंकवादी सरगना जकी-उर-रहमान की गिरफ्तारी का स्वागत करते हैं क्योंकि उसे आतंकवाद एवं उसके वित्तपोषण में उसकी भूमिका के लिए जिम्मेदारी तय करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.”

विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा, ‘‘ हम उसके अभियोजन और सजा देने की प्रक्रिया पर करीब से नजर रखेंगे और आह्वान करते हैं कि उसे मुंबई हमले में भूमिका के लिए उसकी जवाबदेही तय की जानी चाहिए.”
मुंबई हमलों का मास्टर माइंड है लखवी
2008 में मुंबई में हुए 26/11 के हमले का जकीउर रहमान लखवी ही मास्टर माइंड है. माना जाता है कि लखवी ने मुंबई हमले की पूरी साजिश रची थी और उसने ही 10 आतंकियों को मुंबई में भेजा था. इसके बाद पाकिस्तान ने इसे गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन वहां की हाइकोर्ट ने उसे जमानत दे दी.
यह भी पढ़े—धरती की तरफ आ रहा एफिल टावर जितना बड़ा Asteroid,सच हुई नॉस्त्रेदमस की भविष्यवाणी
इसके बाद भारत की ओर से काफी दबाव बनाया गया, जिसके बाद पाकिस्तान सरकार ने इस जेल में ही रखने का फैसला किया. हालांकि, बाद में एक बार फिर उसे जमानत मिल गई और उसे छोड़ दिया गया. हमले में पकड़े गए इकलौते जिंदा आतंकी अजमल कसाब समेत सभी आतंकियों को इसी ने ट्रेनिंग दी थी. इसे चाचू के नाम से भी जाना जाता है.
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|