Khaskhabar/ महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में (कोविड-19) महामारी के तेजी से बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान के 1,111 नए मामले सामने आए और 10 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। मराठवाड़ा क्षेत्र में हाल के समय में कोरोनावायरस के फिर से बढ़ते मामलों के बीच 1 दिन में आने वाला यह सबसे अधिक मामला है।
संक्रमण के 459 नए मामले सामने आए और 5 लोगों की मौत
सभी जिला मुख्यालयों से यूनीवार्ता द्वारा एकत्र की गई जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के 8 जिलों में से औरंगाबाद सबसे अधिक प्रभावित रहा, जहां संक्रमण के 459 नए मामले सामने आए और 5 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद परभणी में 47 नए मामले सामने आए और 2 लोगों की मौत हो गई।
यह भी पढ़े—उत्तर प्रदेश के औरैया में एक दिन की अधिकारी डीएम जयंती पुरवार व अलका एसपी
महाराष्ट्र(हिंगोली) में 46 नए मामले सामने आए
नांदेड़ में 88 नए मामले सामने आए और 2 लोगों की मौत हो गई। लातूर में 108 नए मामले सामने आए और 1 व्यक्ति की मौत हो गई। हिंगोली में 46 नए मामले सामने आए और 1 व्यक्ति की मौत हो गई। बीड़ में 95 और उस्मानाबाद में 26 नए मामले सामने आए हैं।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|