khaskhabar/महाराष्ट्र के पुणे जिले में 2.6 तीव्रता का भूंकप का झटका महसूस किया गया। यहां जानमाल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की और से जारी एक रिपोर्ट में कहा गया कि भूकंप का झटका मंगलवार को शाम सात बजकर 28 मिनट पर महसूस किया गया और इसका केंद्र पुणे से 21 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में स्थित पुरंदर तालुका में 12 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

यह भी पढ़े—दक्षिण कोरियाई अभिनेत्री सॉन्ग यो-जंग का मात्र 26 साल की उम्र में मौत ने प्रशंसकों को निराश और हैरान
हलाकि भूकंप की तीव्रता ज्यादा नहीं थी इस लिए जान का कोई खतरा नहीं हुआ।भूकंप का झटका मंगलवार को शाम सात बजकर 28 मिनट पर महसूस किया गया
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|