Health

ब्रह्मकमल:उत्तराखंड के चमोली जिले की वादियों में अक्टूबर में भी में खिले ब्रह्मकमल, जानिए क्या है खासियत

Khaskhabar/ब्रह्मकमल:इस साल कोरोना गाइड लाइन के चलते प्रकृति के बहुत से परिवर्तन अपने समय से होते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस साल उत्तराखंड के चमोली जिले में अक्टूबर के महीने में ही ब्रम्ह कमल खिले हुए दिखाई दे रहे हैं, साथ ही इसी समय यहां पर बर्फबारी भी शुरू हो गई है।ब्रम्ह कमल ये सामान्य कमल के फूल की तरह जल में नहीं पैदा होता है। ये धरती की ऊंचाई वाली जगहों पर अक्टूबर-नवंबर के महीनों में उगता है। आपको बता दें कि अपने औषधीय गुणों के कारण ये मानवों के अस्तित्व में आया

Khaskhabar/ब्रह्मकमल:इस साल कोरोना गाइड लाइन के चलते प्रकृति के बहुत से
Posted by khaskhabar

इस फूल की अपनी धार्मिक विशेषताएं भी होती हैं। पुरानी मान्यताओं की मानें तो इस फूल का नाम ब्रह्म कमल है जो कि ब्रह्मदेव के नाम पर मिला है।ब्रह्मकमल एस्टेरेसी कुल का पौधा है, इसका वैज्ञानिक नाम साउसिव्यूरिया ओबलावालाटा (Saussurea obvallata) है।

अपने औषधीय गुणों के कारण ये मानवों के अस्तित्व में आया और इसी वजह से ये लुप्त होने की कगार पर जा पहुंचा है। इसके अलावा ब्रम्ह कमल को तीर्थयात्रियों से भी काफी नुकसान पहुंचता है। यह औषधीय पौधा होने के साथ ही विशेष धार्मिक महत्व भी रखता है। शिव पूजन के साथ ही नंदादेवी पूजा में भी ब्रह्मकमल विशेष रूप से चढ़ाया जाता है। मौजूदा समय में ब्रम्ह कमल की संख्या में 50 फीसदी से भी ज्यादा की कमी आ चुकी है। ब्रम्ह कमल का उपयोग अल्सर और कैंसर रोग में किया जाता है।

Khaskhabar/ब्रह्मकमल:इस साल कोरोना गाइड लाइन के चलते प्रकृति के बहुत से
Posted by khaskhabar

औषधीय उपयोग के चलते विलुप्ति की कगार पर पहुंचा ब्रम्ह कमल

कोरोना गाइड लाइंस के चलते लेकिन इस बार अभी तक हिमालय क्षेत्रों में ब्रह्मकमल खिला हुआ है। वैसे तो इसके औषधीय उपयोग के चलते लोग इसे पूरी तरह से खिलने से पहले ही नष्ट कर देते हैं जिसकी वजह से ये लगातार विलुप्ति की कगार पर पहुंच गया है। इस बार नंदीकुंड के इर्द-गिर्द अभी भी हजारों की संख्या में ब्रह्मकमल खिला हुआ है। ब्रह्मकमल के कई औषधीय उपयोग भी हैं।

यह भी पढ़े—Maharashtra: सोशल मीडिया पर भी सुरक्षित नहीं महिलाऐ अपराध की लिस्ट में सबसे ऊपर महाराष्ट्र , चौंकाने वाली रिपोर्ट

जले-कटे में, सर्दी-जुकाम, हड्डी के दर्द आदि में इसका उपयोग किया जाता ह। इसे सुखाकर कैंसर रोग की दवा के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इससे निकलने वाले पानी को पीने से थकान मिट जाती है। पुरानी खांसी भी काबू हो जाती है। ग्रामीण गांव में रोग और बीमारियों से बचने के लिए ब्नम्ह कमल के फूल को अपने घरों के दरवाजों पर ही लटका देते हैं।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है |