Khas Khabar| ‘बाबा का ढाबा’ चलाने वाले कांता प्रसाद (81) की हालत नींद की गोलियां खाने से बिगड़ गयी. उन्हें नाजुक हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. शुरुआती जांच में पुलिस ने आशंका जता रही है कि बाबा ने आत्महत्या का प्रयास किया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.
फिलहाल वो खतरे से बाहर
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) से मिली जानकारी के मुताबिक कांता प्रसाद ने आत्महत्या की कोशिश की है, जिसकी जानकारी अस्पताल से मिली है. फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं और इलाज चल रहा है. वहीं कांता प्रसाद की पत्नी बादामी देवी ने पुलिस को बताया कि उनके पति पिछले कुछ दिनों से आर्थिक हालात को लेकर तनाव में थे.

पिछले साल लॉक डाउन में वायरल हुए
गौरतलब है कि बाबा का ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद पिछले साल लॉकडाउन के समय ही देशभर में वायरल हुए थे, जब यूट्यूबर गौरव वासन ने उनसे संबंधित एक वीडियो दिखाया था. जिसमें यह भी बताया था कि लॉकडाउन की वजह से ढाबा चल नहीं पा रहा है और इसलिए सब उनकी मदद करें.
यह भी पढ़े — स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने जारी की चेतावनी,भारत में अक्टूबर तक दस्तक दे सकती है कोरोना की तीसरी लहर
बाद में हुआ यू-ट्यूबर से विवाद
इस पूरे घटनाक्रम की खास बात ये थी कि यूट्यूबर गौरव वासन ने बाबा की मदद की थी, उसी पर बाबा ने पैसे के हेरफेर का आरोप भी लगाने के साथ ही उनपर एफआइआर भी दर्ज करवाई थी. हालांकि अभी जब दोबारा से बाबा ने यह ढाबा शुरू किया तो उसके बाद उन्होंने गौरव से इसके लिए माफी भी मांगी और यूट्यूबर बाबा के ढाबा पर पहुंचा था |
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|