Khaskhabar/INDIGO PAINTS की शानदार लिस्टिंग हुई है। ये शेयर 1490 के इश्यू प्राइस के मुकाबले 2607 रुपये पर लिस्ट हुआ है। इसने लिस्टिंग के दिन ही निवेशकों को मालामाल किया है। ये शेयर 6 दिनों में इश्यू प्राइस से दोगुने से ज्यादा भाव पर पहुंच गया और आज एक बार तो ये शेयर 3000 रुपये के पार भी निकल गया।

शानदार तेजी देखने को मिली। शेयर का भाव इश्यू प्राइस से 110 प्रतिशत ऊपर पहुंच गया है। कंपनी के शेयर का भाव इश्यू प्राइस के मुकाबले दोगुना से ज्यादा है।
आईपीओ के अच्छी लिस्टिंग की उम्मीद
निवेशकों से मिले जोरदार रिस्पॉन्स पर कंपनी के सीएमडी हेमंत जलान गदगद हैं और उन्होंने सीएनबीसी-आवाज़ से एक्स्क्लूसिव बातचीत की। शानदार लिस्टिंग पर उन्होंने बाजार और निवेशकों का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें आईपीओ के अच्छी लिस्टिंग की उम्मीद थी। कंपनी ने छोटे शहरों से कारोबार शुरू किया है और अब बड़े शहरों में स्थिति मजबूत करने पर कंपनी का जोर रहेगा।

INDIGO PAINTS के सीएमडी हेमंत जलान ने कहा कि हम धीरे-धीरे हर बड़े शहर की ओर बढ़ रहे हैं। छोटे शहर, ग्रामीण इलाके में कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने कहा कि मार्च तक कंपनी के डीलर्स की संख्या बढ़ जाएगी। इस समय प्रबंधन कंपनी के डीलर नेटवर्क पर खास जोर दे रहे हैं।हेमंत जलान ने आगे कहा कि कंपनी का अगले 5 साल में 25,000 डीलर्स बनाने का का लक्ष्य है। वहीं मार्च तक कंपनी के 14,000 डीलर्स होंगे।
इंडिगो पेंट्स का IPO 20 जनवरी को खुला था और 22 जनवरी को बंद हुआ था। इसके IPO का प्राइस बैंड 1488-1490 रुपये था। रीटेल कैटगरी में कंपनी का इश्यू 15.93 गुना सब्सक्राइब हुआ है। HNI (हाई नेटवर्थ इनवेस्टर्स) का पोर्शन 263 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 189.57 गुना सब्सक्राइब हुआ है।
यह भी पढ़े—आग की लहरों में डूब सकता है ये द्वीप,ज्वालामुखी द्वीप पर रहते 170 लोग, यहां से दिखती है आकाशगंगा
ऑफर फॉर सेल (OFS) में 20.05 लाख शेयर सीकोया कैपिटल इनवेस्टमेंट
इस आईपीओ में 300 करोड़ रुपये के ताजा शेयर थे। साथ ही इसके जरिए कंपनी के प्रमोटर्स और इन्वेस्टर्स 58.40 लाख शेयरों की बिक्री की थी। ऑफर फॉर सेल (OFS) में 20.05 लाख शेयर सीकोया कैपिटल इनवेस्टमेंट IV. 21.65 लाख इक्विटी शेयर SCI इनवेस्टमेंट्स V और 16.7 लाख इक्विटी शेयर प्रमोटर हेमंत जालान बेचे हैं।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|