National

पूर्वी लद्दाख में 2 महीने की एलपीजी आपूर्ति स्टॉक करे तेल कम्पनिया, सरकार का आदेश

पूर्वी लद्दाख में चल रहे भारत चीन सीमा विवाद की बीच जम्मू कश्मीर सरकार ने सभी तेल कम्पनिया को आदेश दिया है की तत्काल प्रभाव से 2 महीने का एलपीजी सिलिंडर का स्टॉक रखे| इस आदेश के बाद कई अटकले सामने आयी है और नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख उमर अब्दुल्लाह ने सरकार के इस आदेश के औचित्य पर सवाल उठाया है |

पूर्वी लद्दाख
source – IOCL


कश्मीर में खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक द्वारा शानिवार (27 जून) को जारी इस आदेश के अनुसार, 23 जून को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल जीसी मुर्मू ने एक बैठक में निर्देश दिए हैं कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन के कारण अक्सर बंद हो जाता है अत: एलपीजी का पर्याप्त स्टाक होना चाहिए, जो दो माह तक चल सके। ताकि आम लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो।हालांकि ऐसा केवल सर्द मौसम में किया जाता है जहा बर्फवारी से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो जाते है लेकिन गर्मी के मौसम ने ऐसा आदेश पहले कभी भी नहीं दिया गया था |

पूर्वी लद्दाख
sources – Google

यह भी पढ़े — TikTok की तरह नया फीचर लाएगा YouTube ,जानिए यह फीचर

इस मौसम में भंडारण का कारण बताए सरकार

नेशनल कांफ्रेंस नेता तनवीर सादिक ने भी ट्वीट कर सरकार से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए कहा है की कश्मीर की जनता जवाब चाहती है और पूर्वी लद्दाख में चल रहे तनाव के बाद सरकार को अपने मंसूबे जाहिर करने चाहिए और बताना चाहिए की इस आदेश के पीछे कोई और कारण तो नहीं है |