khaskhabar/पंजाब के अमतृसर में एक हाउसवाइफ रातोंरात करोड़पति बन गई है। यह संभव हो पाया है उस लॉटरी टिकट से जिसे उसने अपनी किस्मत आजमाने के लिए 100 रुपए में खरीदा था। राज्य सरकार के मुताबिक, विजेता रेणु चौहान ने गुरुवार को टिकट और आवश्यक डॉक्युमेंट्स स्टेट लॉट्री डिपार्टमेंट में जमा कराए हैं।

मध्यमवर्गीय परिवार से हैं रेणु
1 करोड़ की लॉटरी निकलने से गदगद रेणु चौहान ने कहा कि उनकी मिडिल क्लास फैमिली के लिए यह बहुत बड़ी राहत है। रेणु ने कहा, ”मेरे पति अमृतसर में कपड़े की एक दुकान चलाते हैं और यह बंपर इनाम से बहुत मदद मिलेगी ताकि मेरा परिवार ठीक से चल सके।”
11 फरवरी को जारी हुए थे परिणाम
पंजाब स्टेट लॉटरी डिपार्टमेंट के एक प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब स्टेट डियर 100+ मासिक लॉटरी की घोषणा 11 फरवरी को की गई थी। टिकट D-12228 की विजेता रेणु ने इनामी राशि पाने के लिए सभी डॉक्युमेंट्स जमा करा दिए हैं। जल्दी ही राशि उनके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
पंजाब सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि विजेता रेणु चौहान ने गुरुवार को अपनी टिकट और आवश्यक दस्तावेज को लॉटरी विभाग को सौंप दिया है. अब उन्हें जल्द ही लॉटरी की रकम दे दी जाएगी. इस लॉटरी को जीतने के बाद रेणु ने कहा है कि उनकी मध्यम श्रेणी के परिवार के लिए यह एक बहुत बड़ी राहत है. वह और उनका परिवार बेहद खुश हैं.
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|