Khaskhabar/नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कैश मार्केट और फ्यूचर मार्केट को तकनीकी खामी की वजह से बंद करना पड़ा है. बेंचमार्क इंडेक्स – NSE Nifty और बैंक निफ्टी पर कैश मार्केट (Cash market) रेट सही समय पर रिफ्रेश नहीं होने की समस्या आ रही थी. NSE ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द सिस्टम रिस्टोर करने पर काम किया जा रहा है. इस परेशानी को देखते हुए NSE पर सभी सेगमेंट के कारोबार को 11:40 बजे बंद कर दिया गया है. इस दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर सेंसेक्स के डेटा सामान्य रूप से अपडेट हो रहे हैं.

NSE ने कहा, ‘हमारे पास दो सर्विस प्रोवाइडर्स के माध्यम से मल्टीपल टेलीकॉम लिंक्स हैं. हमें दोनों प्रोवाइडर्स की ओर से जानकारी मिली है कि इन लिंक्स में कुछ समस्या है, जिसकी वजह से एनएसई सिस्टम पर असर पड़ा है.’
NSE पर पहली बार नहीं आई है ऐसी समस्या
यही पहली बार नहीं है कि एनएसई पर इस तरह की तकनीकी गड़बड़ी सामने आई है. पिछले साल भी कई बार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर ऐसी समस्या आ चुकी है. सेबी ने एक्सचेंज को इसके लिए दंड भी दिया है. सेबी अब एक ऐसी पॉलिसी की तैयारी में है, जिसमें तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से होने वाले नुकसान की भरपाई का प्रावधान होगा.
सुबह 10:15 बजे निफ्टी 50 इंडेक्स 14,820 अंक पर था. पिछले दिन के मुकाबले इसमें 113 अंकों की बढ़त थी. इसी प्रकार निफ्टी बैंक भी 35,626.60 अंक पर था. पिछले दिन के मुकाबले इसमें 1.45 फीसदी का इजाफा हुआ था. शुरुआती कारोबार में एनएसई निफ्टी 69.35 अंक यानी 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 14,777.15 पर कारोबार करते नज़र आया था.
यह भी पढ़े—अनपढ़ कैदियों को साक्षर बनाएंगे शिक्षक कैदी,फतेहपुर जेल में अब लगेगी क्लास
सुबह से शिकायत
लाइव फीड पर नजर रखने वाले रीटेल ट्रेडर्स सुबह से ही ट्विटर पर इस टेक्निकल गड़बड़ी के बारे में शिकायत कर रहे थे। देश की सबसे बड़ी ब्रोकर फर्म Zerodha ने ट्वीटर पर कहा है कि एनएसई सूचकांकों का लाइव डेटा अपडेट नहीं हो रहे हैं। जिरोधा की तरफ से आए बयान में कहा गया है कि Nifty 50, Nifty Bank से जुड़े लाइव अपडेट हासिल करने में परेशानी हो रही है। Zerodha ने आगे कहा है कि इस संदर्भ में हम लगातार एनएसई से संपर्क में है।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|