Khaskhabar:नेपाल सीमा के विगत छह माह से बंद होने से नेपाली ग्राहकों पर निर्भर झूलाघाट बाजार के व्यापारियों की आर्थिक स्थिति खराब है। इसे लेकर झूलाघाट के व्यापारियों ने सरकार से अपने लिए आर्थिक पैकेज, बैंक ऋण पर ब्याज की माफी, बिजली, पानी के बिल माफ करने की मांग को लेकर आंदोलन चलाया है। व्यापारी विगत सात दिनों से क्रमिक अनशन कर रहे हैं।
प्रशासन और विधायक की अपील को भी व्यापारी ठुकरा चुके
मांगे नहीं माने जाने तक आंदोलन जारी रखने का एलान किया है। प्रशासन और विधायक की अपील को भी व्यापारी ठुकरा चुके हैं।सोमवार को भी व्यापारियों का अनशन , धरना जारी रहा। सुबह सभी व्यापारी अनशन स्थल पीपलचौक पर एकत्रित हुए। जहां पर सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई ।

इसके बाद व्यापारियों ने कस्बे में सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ मौन जुलूस निकाला। जुलूस में रमेश कलखुड़िया, राजेंद्र प्रसाद भट्ट, संजय कलखुड़िया, दिनेश भट्ट, प्रकाश पंगरिया, रघुवर दत्त्त गड़कोटी, केशव दत्त्त जोशी, भैरव पंगरिया, दीपक इजरवाल सहित समस्त व्यापारी शामिल थे।
नेपाल सीमा के विगत छह माह से बंद व्यापार की मांगों पर व्यापारियों ने निकाला मौन जुलूस
यह भी पढ़े—नेपाल पर निर्भरता समाप्त करने के लिए टनकपु्रर-जौलजीबी मार्ग
इससे पूर्व अनशन स्थल पर सोमवार को देव सिंह कुंवर,लोकेंद्र कुंवर, प्रकाश शर्मा और सुरेश ओली अनशन पर बैठे। उनके समर्थन में एक दर्जन से अधिक व्यापारियों ने धरना दिया। अनशन स्थल पर आयोजित बैठक में व्यापारियों ने मांग नहीं माने जाने तक आंदोलन जारी रखने का एलान किया। नेपाल पर निर्भरता समाप्त करने के लिए टनकपु्रर-जौलजीबी मार्ग का निर्माण तेजी से करने की मांग की गई।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है |