Khaskhabar/कैंसर का इलाज, पुतिन की हत्या, ट्रंप का बहरा होना,जैसे 2021 के लिए बाबा वेंगा की विचित्र भविष्यवाणियां.बता दें कि 1911 में जन्मीं बाबा वेंगा का निधन 1966 में ही हो गया था लेकिन दुनिया को अलविदा कहने से पहले ही उन्होंने 5079 ईस्वी तक की भविष्यवाणी लिख दी थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि बाबा वेंगा द्वारा की गई 85 फीसदी भविष्यवाणियां बिल्कुल सच साबित हुई हैं. बाबा वेंगा सोवियत यूनियन के विघटन, 9/11 आंतकी हमला, प्रिसेंस डायना की मौत, चेर्नोबिल की आपदा को लेकर भविष्यवाणी कर चुकी थीं, जो बिल्कुल सच साबित हुई थीं.

2021 में भी पूरी दुनिया को भयानक आपदाओं का सामना करना पड़ेगा
अब बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों के मुताबिक साल 2021 में भी पूरी दुनिया को भयानक आपदाओं का सामना करना पड़ेगा. भविष्यवाणी के अनुसार इस साल पूरी दुनिया को भयानक प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ सकता है और एक समय पर आकर स्थिति इतनी खराब हो जाएगी कि दुनिया खत्म होने की कगार पर आकर खड़ी हो जाएगी. आपदाओं की वजह से धरती पर मौजूद मानवजाति की सोचने की क्षमता पर भी काफी बुरा असर पड़ेगा.
रूस पर उल्का पिंड गिरेंगे
वेंगा द्वारा की गई भविष्यवाणी के मुताबिक, आने वाले साल में रूस पर उल्का पिंड गिरेंगे। दुनिया पर प्राकृतिक आपदाओं के चलते खत्म होने का संकट गहराएगा। इसके अलावा, यूरोप में रासायनिक हमले भी हो सकते हैं। यूरोप इस दौरान अपने अस्तित्व के अंत के करीब पहुंच जाएगा। इसके अलावा यूरोप अपने अपने सबसे बुरे आर्थिक हालात से भी गुजरेगा।
भविष्यवाणी के मुताबिक, अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप किसी भयंकर बीमारी का शिकार होंगे। भविष्यवाणी के मुताबिक, इस बीमारी से ट्रंप बहरे हो जाएंगे और उन्हें ब्रेन ट्रॉमा का खतरा भी होगा। गौरतलब है कि ट्रंप इस साल कोरोना वायरस की चपेट में भी आए थे।
व्लादिमीर पुतिन की हत्या के लिए साजिश रची जाएगी
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों के मुताबिक, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या के लिए साजिश रची जाएगी। रूस के भीतर ही उनकी जान का जोखिम बढ़ेगा। पुतिन के खिलाफ हत्या के प्रयास को खारिज नहीं किया जा सकता है, क्योंकि 2012 में उन्हें मारने की वास्तविक साजिश रची गई थी।
यह भी पढ़े—अमेरिकी कंपनी IMG Worldwide ललक खरीदने जा रही है रिलायंस, जानिए कितने में होगा सौदा
चीन, अमेरिका को पछाड़कर वर्ल्ड पावर बन जाएगा
वेंगा की भविष्यवाणियों की मानें तो आने वाले समय में भारत का पड़ोसी देश चीन, अमेरिका को पछाड़कर वर्ल्ड पावर बन जाएगा. इसके साथ ही भारत की शक्तियों में भी अच्छा-खासा इजाफा होगा. वहीं दूसरी ओर, यूरोप को अपना सबसे बुरा समय देखने को मिल सकता है. उन्होंने कहा है कि यूरोप में रासायनिक हमले होंगे जिसकी वजह से यह अपने अंत के करीब पहुंच जाएगा. इतना ही नहीं, यूरोप इस दौरान अपने सबसे बुरी आर्थिक स्थिति भी देखनी पड़ेगी.
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|