Business National

नंगल भाखड़ा बाध को जाने वाले रेलमार्ग पर बरमला में बना प्लेटफार्म, मंगलवार को हुआ लोकार्पण

Khaskhabar/नंगल-भाखड़ा बाध को जाने वाले रेल मार्ग के रास्ते आते गाव बरमला में बनकर तैयार हुए प्लेटफार्म का मंगलवार को लोकार्पण किया गया। नंगल यात्रिक परिमंडल के डिप्टी चीफ इंजीनियर केके सूद ने बताया कि प्लेटफार्म न होने के कारण लोग लंबे समय से परेशानी झेलते आ रहे थे। इसलिए भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड ने यहा प्लेटफार्म का निर्माण करवाया है।

Khaskhabar/नंगल-भाखड़ा बाध को जाने वाले रेल मार्ग के रास्ते आते गाव बरमला
Posted by khaskhabar

इसी वर्ष आखिरी स्टेशन सीमेंट सैलों पर बने पुराने प्लेटफार्म का भी नवीनीकरण

इस इलाके के लोगों की माग को पूरा करने के साथ ही यहा से प्लेटफार्म पर आने वाले लोगों व कर्मचारियों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि इसी वर्ष आखिरी स्टेशन सीमेंट सैलों पर बने पुराने प्लेटफार्म का भी नवीनीकरण इसी प्रकार किया जाएगा। इस दौरान मंडल के एसडीओ नवप्रीत सिंह, जेई रोहित छाबड़ा व अन्य अधिकारियों ने भी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि बनाए गए प्लेटफार्म निश्चित रूप से इलाका वासियों के लिए बड़ी राहत बनेंगे।

Khaskhabar/नंगल-भाखड़ा बाध को जाने वाले रेल मार्ग के रास्ते आते गाव बरमला
Posted by khaskhabar

भाखड़ा रेलवे मार्ग पर सभी 55 नंबर रेलवे स्टेशनों पर पहली बार प्लेटफार्मों के निर्माण के अंतर्गत बरमला रेलवे प्लेटफार्म इंजी. केके सूद उप मुख्‍य अभियंता नंगल यांत्रिक परिमंडल के द्वारा बीबीएमबी के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व नंगल से भाखड़ा बांध के रास्ते में पड़ने वाले विभिन्न गांवों के निवासियों को समर्पित किया गया।

गौरतलब है कि नंगल से भाखड़ा बांध तक इस ट्रेन के रास्ते में 5 रेलवे स्‍टेशन आते हैं। जिन पर प्लेटफार्म नहीं बने हुए थे। इंजी. केके सूद ने बताया कि उन्‍होंने अपने इस खास सपने के तहत नंगल मैकेनिकल सर्कल का कार्यभार संभालने के बाद वर्ष 2017-2018 में इन सभी पांचों रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म बनाने का प्रस्ताव तैयार किया।

बरमला प्लेटफार्म पर कार्य पूरा

इसके अंतर्गत सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति के उपरांत वर्ष 2018-2019 में लेबर हट् व दौबेटा स्टेशनों पर 2 प्लेटफार्मों का काम पूरा किया गया और अब बरमला प्लेटफार्म पर कार्य पूरा होने के बाद अन्‍य 2 प्लेटफार्मों औलिण्ड़ा व नैंहला गांवों के स्टेशनों पर भी प्लेटफार्मों का कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।

उन्‍होंने बताया कि इसके अतिरिक्त बीबीएमबी के नंगल रेलवे स्टेशनों पर बने पुराने प्लेटफार्म का नवीनीकरण कर अपडेट कर दिया है और इसी साल के दौरान नंगल भाखड़ा रेलवे मार्ग के आखिरी स्‍टेशन सीमेंट सैल पर बने पुराने प्लेटफार्म का भी नवीनीकरण किया जाएगा।

यह भी पढ़े —बिहार के डीजीपी का चुनाव के लिए इस्तीफ़ा, NDA के टिकट पर बक्सर से लड़ेंगे चुनाव

करीब 5 फीट ऊंची ट्रेन पर कर्मचारियों, गांव के लोगों को चढ़ने उतरने में सुविधा

इन प्लेटफार्मों के बनने से भाखड़़ा-नंगल रेलमार्ग के रास्ते में आने वाले सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म बनाने का काम पूरा होगा। इससे करीब 5 फीट ऊंची ट्रेन पर कर्मचारियों, गांव के लोगों को चढ़ने उतरने में सुविधा मिल सकेगी। उन्‍होंने कहा कि ऐसी सुविधाएं प्रदान करने के लिए बीबीएमबी निरंतर तत्पर रहती है।इस मौके रेलवे उप मण्‍डल के उप मंडल अधिकारी इंजी. नव‍प्रीत सिंह, कनिष्ठ अभियंता रोहित छाबड़ा के साथ प्रोजेक्ट सिक्योरिटी ऑफिसर की ओर से एएसआई जतिंदर सैनी उपस्थित रहे।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है |