Khaskhabar/भारत के कई राज्यों में तेजी से कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले बढ़ रहे हैं. देशभर में टीके की 15.21 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों को कोरोनावायरस (Coronavirus) ने अपनी जद में लिया है. अभी तक 14.96 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 31.50 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) के कुछ राज्यों में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है.

दुनिया में चौथे नंबर पर. अमेरिका, ब्राज़ील और मेक्सिको के बाद. 28 अप्रैल को एक दिन में लगभग तीन लाख 80 हज़ार कोरोना के केस आए. लगातार सातवें दिन आंकड़ा तीन लाख के पार पहुंचा. भारत के हालात पर इंटरनैशनल प्रेस में क्या लिखा जा रहा है
देशभर में टीके की 15.21 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी
दूसरी ओर टीकाकरण अभियान भी जारी है. देश में बृहस्पतिवार रात आठ बजे तक कोविड-19 टीके की 20 लाख से अधिक खुराक दी गई, जिसके साथ ही अब तक देशभर में टीके की 15.21 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. मंत्रालय के मुताबिक, बृहस्पतिवार रात 9:30 बजे तक कोविन पोर्टल पर तीसरे चरण के टीकाकरण के लिए केवल दो दिनों में 2.28 करोड़ से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है.
यह भी पढ़े –राहुल बजाज ने बजाज ऑटो के चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा,30 साल की उम्र में बने थे CEO
मंत्रालय ने कहा कि बृहस्पतिवार को 20,84,931 लोगों को टीका लगाया
उन्होंने कहा कि रात आठ बजे तक की अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार देश में अब तक कोविड-19 टीके की 15,21,05,563 खुराकें दी जा चुकी हैं. मंत्रालय ने कहा कि बृहस्पतिवार को 20,84,931 लोगों को टीका लगाया गया, जिनमें 11,82,563 लाभार्थियों को पहली खुराक जबकि 9,02,368 लाभार्थियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई.
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|