Khaskhabar/दक्षिण प्रशांत द्वीपों (South Pacific islands) के पास गुरुवार सुबह को गहरे समुद्र में भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.7 रही है. इसके बाद यहां के कुछ क्षेत्रों में छोटी सुनामी (Small Tsunami) के बारे में पता चला है. ‘पैसेफिक सुनामी वार्निंग सेंटर’ (Pacific Tsunami Warning Center) ने कहा कि वानूआतू (Vanuatu) में 10 सेंटीमीटर की लहरें मापी गई हैं और न्यू कैलेडोनिया (New Caledonia) में छोटी सुनामी (Tsunami) की जानकारी मिली है. गौरतलब है कि कल न्यूजीलैंड (New Zealand) और इंडोनेशिया (Indonesia) में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.

प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि वानुअतु में 10 सेंटीमीटर (4 इंच) की लहरें मापी गईं और न्यू कैलेडोनिया में एक छोटी सुनामी का पता चला। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
प्रशांत द्वीप के लिए सुनामी की चेतावनी जारी
ज्ञात हो कि बुधवार रात को भूकंप की तीव्रता 7.7 दर्ज की गई थी। भूकंप का केंद्र लॉयल्टी द्वीप समूह से छह मील दक्षिण-पूर्व की गहराई पर था। इसके बाद वनुआतू, न्यूजीलैंड, फिजी और अन्य प्रशांत द्वीप के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी। ज्ञात हो कि यह क्षेत्र ऐसा है जहां भूकंप का खतरा बना रहता है। फिजी के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन कार्यालय की निदेशक वसीति सोको ने ट्वीट कर कहा कि सुनामी की चेतावनी को रद्द कर दिया गया है और लिखा है कि फिजी हम सुरक्षित हैं। लॉयल्टी द्वीप समूह के पास भूकंप के बाद सुनामी को महसूस किया गया, जोकि न्यू कैलेडोनिया का हिस्सा है।
अमेरिकी सुनामी चेतावनी केंद्र ने वानूआतू और फिजी के लिए 0.3 से एक मीटर
अमेरिकी भूवैज्ञानिक एजेंसी ने कहा कि भूकंप मजबूत और उथला था, जिसकी तीव्रता 7.7 और सिर्फ 10 किलोमीटर (6 मील) गहरा था। इससे पहले अमेरिकी सुनामी चेतावनी केंद्र ने वानूआतू और फिजी के लिए 0.3 से एक मीटर (1 से 3.3 फुट) तक की सुनामी संबंधी चेतावनी जारी की थी। लॉयल्टी द्वीपसमूह द्वीपसमूह न्यूजीलैंड के उत्तर में लगभग 1,800 किलोमीटर (1,100 मील) और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व-उत्तरपूर्व में ब्रिस्बेन से 1,600 किलोमीटर (990 मील) दूर है। प्रशांत महासागर के इस क्षेत्र में भूकंप आने की संभावना ज्यादा रहती है क्योंकि यह महासागर के चारों ओर भूकंपीय दोष लाइनों की एक घोड़े की नाल के आकार की श्रृंखला ‘रिंग ऑफ फायर’ के साथ स्थित है।
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से इतनी दूर स्थित है लॉयल्टी द्वीप
लॉयल्टी द्वीप (Loyalty Islands) कई सारे द्वीपों से मिलकर बना एक द्वीपसमूह है, जो न्यूजीलैंड (New Zealand) के उत्तर में 1800 किलोमीटर और आस्ट्रेलिया (Australia) के ब्रिस्बेन (Brisbane) से पूर्व-उत्तरपूर्व में 1600 किलोमीटर दूर स्थित है. ये द्वीपसमूह रिंग ऑफ फायर (Ring of Fire) के पास स्थित है, जिस कारण यहां अधिकतर भूकंप के झटके और सुनामी का खतरा बना रहता है. इस कारण यहां रहने वाले घरों को भूकंपरोधी बनाया जाता है. स्थानीय लोगों को लगातार भूकंप के दौरान किस तरह खुद की जान बचानी है, इसकी भी ट्रेनिंग यहां मुहैया कराई जाती है.
यह भी पढ़े—5 माह की बच्ची को लगेगा 16 करोड़ का इंजेक्शन,तीरा के लिए वरदान बना पीएम मोदी का ये फैसला
रिंग ऑफ फायर क्या है?
इंडोनेशिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण प्रशांत द्वीपों में अधिकतर भूकंप रिंग ऑफ फायर (Ring of Fire) की वजह से आते हैं. पृथ्वी पर सबसे ज्यादा भूकंप और ज्वालामुखी प्रभावित इलाके को वैज्ञानिकों ने रिंग ऑफ फायर का नाम दिया है. ये इलाका प्रशांत महासागर के क्षेत्र में स्थित है. दुनिया में आने वाले सभी भूकंपों के 90 प्रतिशत भूकंप इसी इलाके में आते हैं. इस क्षेत्र में करीब 450 सक्रिय और शांत ज्वालामुखी मौजूद हैं. इस कारण इस क्षेत्र में स्थित देशों पर भूकंप का खतरा लगातार बना रहता है.
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|