Khaskhabar/टी-20 क्रिकेट:कोरोना काल से पहले मैचों में खिलाड़ियों के साथ साथ दर्शक भी जमकर जश्न मनाते थे जो इस खेल के आकर्षण में चार चाद लगा देता था। लेकिन कोरोना के डर ने इसे भी लॉक कर दिया है। जेएससीए स्टेडियम में टी-20 लीग के दौरान इसकी कमी काफी खलेगी।

मुख्य स्टेडियम में मंगलवार को पहले मैच में राची रायडर्स का सामना सिंहभूम स्ट्राइकर्स से होगा। जबकि दूसरे मैच में जमशेदपुर जगलर्स का सामना दुमका डेयरडेविल्स से होगा। खिलाड़ियों को सुरक्षा को लेकर दी गई हिदायत
झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) द्वारा मंगलवार से शुरू हो रहे टी-20 क्रिकेट लीग के दौरान मैदान में सब कुछ बदला-बदला नजर आएगा। कोरोना काल में देश में हो रहे पहले बड़े आयोजन में मैच के दौरान खिलाड़ियों को अकेले ही जश्न मनाना पड़ेगा। यानी विकेट लेने के बाद गेंदबाज साथी खिलाड़ियों के साथ हाई फाइव (यानी हाथ से हाथ नहीं टकराऐंगे), कैच लेने के बाद किसी से गले मिलना या अच्छी पारी खेलने पर बल्लेबाज को दूसरी छोर पर खड़ा बल्लेबाज हाथ मिलाकर बधाई नहीं दे सकते।

मैच के दौरान भी सभी शारीरिक दूरी का पालन
यह भी पढ़े —कौन हैं योशिहिदे सुगा, जो बने हैं जापान के नए प्रधानमंत्री
सोमवार को टी-20 लीग में भाग ले रही टीमों के खिलाड़ियों को कोरोना वायरस को लेकर गाइडलाइन के अनुरूप ही काम करने को कहा गया। उन्हें बताया गया कि मैच के दौरान भी सभी शारीरिक दूरी का पालन करेंगे। पानी पीने में इसका ध्यान रखेंगे। मैच के दौरान जश्न मनाने में शारीरिक दूरी किसी भी हाल में खत्म नहीं होना चाहिए। खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना
सोमवार को राची रायडर्स, सिंहभूम स्ट्राइकर्स, जमशेदपुर जगलर्स व दुमका डेयरडेविल्स के खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। खिलाड़ियों ने ओवल ग्राउंड व वहा बने अभ्यास क्षेत्र में गेंदबाजी, बल्लेबाजी का अभ्यास किया। मैच का सीधा प्रसारण
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|