Khaskhabar/कोरोना संक्रमण से आमलोग से लेकर खास तक सभी भयभीत हैं. कोरोना वायरस के खौफ ने सभी लोगों को मास्क लगाने पर मजबूर कर दिया है. ताजा मामला जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल का है. मास्क को लेकर उन्होंने भी कुछ ऐसा किया, जिससे सभी लोगों को सबक लेने की जरूरत है.

कोरोना ने सभी को मुंह पर मास्क लगाने के लिए मजबूर
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को तबाह कर रखा है. आम लोग हों या फिर राष्ट्र प्रमुख, कोरोना ने सभी को मुंह पर मास्क लगाने के लिए मजबूर कर दिया है.ऐसे में जर्मनी में जो हुआ वो देखकर ऐसे लोगों को भी सबक लेना चाहिए जो इस जानलेवा महामारी के दौर में भी मास्क लगाने से बचते हैं.
जर्मनी में संसद का सत्र चल रहा है. शुक्रवार को सदन को संबोधित किया. इसके बाद अपने स्थान पर बैठते ही चांसलर एंजेला मर्केल अचानक घबरा गयीं. उन्हें महसूस हुआ कि उन्होंने अपना मास्क नहीं पहना है.
यह भी पढ़े—इस सप्ताह शेयर बाजार पर बिकवाली हावी,वैश्विक संकेत तय करेंगे बाजार की दिशा जानिए विश्लेषकों की राय
उस वक्त घबरा गईं जब उन्हें महसूस हुआ कि उनके चेहरे पर मास्क है ही नहीं
दरअसल जर्मनी में शुक्रवार को संसद सत्र को संबोधित करते हुए जर्मन की चांसलर एंजेला मर्केल उस वक्त घबरा गईं जब उन्हें महसूस हुआ कि उनके चेहरे पर मास्क है ही नहीं. उन्होंने महसूस किया कि वह पोडियम पर ही अपना फेस मास्क भूल गईं. इसके बाद लेने के लिए उन्होंने पोडियम तक दौड़ लगा दी और इस दौरान घबरा गई. न्यूज एजेसी रॉयटर्स ने इसका वीडियो जारी किया है जो अब सोशल मीडिया पर बेहद तेजी से वायरल हो रहा है. लोग मर्केल के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं.
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|