Khaskhabar/गाजियाबाद के मुरादनगर में श्मसान घाट की छत गिरने से रविवार को 17 की लोगों की मौत हो गई बाकी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. कम से कम 10-12 लोगों के फंसे होने की अशंका है. बचाव अभियान चल रहा है. छत गिरने की वजह बारिश को बताया जा रहा है.

अब तक 17 लोगों की मौत
अनीता सी मेश्राम, डिविजनल कमिश्नर, मेरठ, मुरादनगर की घटना पर कहा कि मुरादनगर में शेड गिरने से इसमें फंसे 38 लोगों को निकाला गया है. अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है. बाकी लोगों का इलाज़ अस्पताल में चल रहा है. जांच शुरू कर दी है. दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लेते हुए कहा कि हमने जिले के अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य के लिए निर्देश दिया है और इसकी रिपोर्ट देने को कहा है. घटना से प्रभावित लोगों को सभी संभवावित मदद दी जाएगी.
गाजियाबाद के मुरादनगर में छत गिरने के कारण कई लोगों की मृत्यु
वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर घटना पर गहरा दुख जताया है. राजनाथ ने कहा है कि गाजियाबाद के मुरादनगर में छत गिरने के कारण कई लोगों की मृत्यु की खबर से अत्यंत दुख पहुंचा है. दुख की घड़ी में हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
यह भी पढ़े— इस बार बेहद खास होगी गणतंत्र दिवस परेड, मार्चिंग दस्तों में बांग्लादेश के जवान भी होंगे शामिल
दो-दो लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि घटना से प्रभावित व्यक्तियों को हर सम्भव मदद पहुंचाई जाए, साथ ही हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार भी सुनिश्चित किया जाए।साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|