National

गरीब पाकिस्तान के सांसद हुए मालामाल, इमरान खान सहित कई नेता बने अरबपति

Khas Khabar|गरीब पाकिस्तान बेशक गरीब देशों की श्रेणी में आता हो, लेकिन यहां के नेता संपत्ति के मामले में मालामाल हैं। 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में 12 सदस्य अरबपति हैं। अन्य सदस्य भी संपत्ति के मामले में करोड़पति से कम नहीं हैं। उनकी देश-विदेश में जमीनों के साथ ही शेयर मार्केट में अच्छा-खासा निवेश है।

पाकिस्तान में 'गरीब' होंगे 40 लाख लोग! इस एक वजह से छिन जाएगी 10 लाख नौकरियां | Zee Business Hindi
Posted by khaskhabar

डॉन न्यूज ने चुनाव आयोग के आंकड़ों का हवाला देते हुए लिखा है कि अरबपति 12 सांसदों में पांच इमरान की पार्टी तहरीक ए इन्साफ (पीटीआइ) के और दो उनकी सहयोगी पार्टी के हैं। तीन पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी अरबपतियों की सूची में शामिल हैं। उन्होंने 80 करोड़ की संपत्ति घोषित की हुई है। इसमें उनका बनी गला का शानदार बंगला शामिल नहीं है।

यह भी पढ़े— बहरीन के प्रधानमंत्री शेख खलीफा का 84 साल की उम्र में निधन,काफी लम्बे समय तक रहे प्रधानमंत्री

गरीब पाकिस्तान:लाहौर में छह सौ एकड़ जमीन

इसको वह गिफ्ट में मिला बताते हैं। उनकी लाहौर में छह सौ एकड़ जमीन भी है। दो अन्य संपत्तियों का भी उन्होंने कोई हवाला नहीं दिया है। अरबपति की सूची में पीपीपी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी भी शामिल हैं। इनकी कई कंपनी और विदेश में बंगले भी हैं। पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की एक हजार एकड़ जमीन के साथ ही दुबई में फ्लैट भी है।

Khas Khabar|गरीब पाकिस्तान बेशक गरीब देशों की श्रेणी में आता हो, लेकिन यहां
Posted By – Khas Khabar

इसके अलावा अन्य कई बड़े नेताओं के विदेशों में बंगले और फ्लैट हैं। देखा जाए तो देश के हालातों से इतर राजनेताओं में संपत्ति के लिहाज से कोई गरीबी नहीं है।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है |