Khas Khabar (khaskhabar.online) | कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने के लिए दुनिया की बड़ी बड़ी फार्मा कम्पनीज में होड़ लगी हुई है, वही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दुनिया की पहली कोरोना वायरस की वैक्सीन लांच की और आज इस वैक्सीन को पहेली बार किसी ह्यूमन के अंदर रजिस्टर किया गया है और ये वैक्सीन की सुरक्षा के लिए रिसर्च में काफी मदद साबित होगी।
ये एलान ऐसे समय में आया है जब दुनिया में कोरोना वायरस ने 2 करोड़ लोगो से भी ज्यादा संक्रमित हो चुके है और और साथ ही साथ 7 लाख 50 हज़ार लोगो की जान ले चूका है और साथ ही साथ इसका दुनिया की इकॉनमी को बोहोत नुक्सान पंहुचा है।
रूस ने कोरोना वायरस वैक्सीन का नाम “sputnik-V ” रखा है जो की रूस की सॅटॅलाइट के नाम पर रखा गया है। इसका जानकारी रूस के फाइनेंस मिनिस्टर के मीडिया को दी।
यह भी पढ़े — वाइट हाउस के बाहर हुई फायरिंग, जानिए सीक्रेट सर्विसेज ने कैसे किया राष्ट्रपति ट्रम्प को एस्कॉर्ट, 2 घायल
किरिल दिमित्री, जो की रूस की के डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट हेड के अध्यक्ष है उन्होंने बताया की वैक्सीन फेज 3 के ट्रायल में है और इसका इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन सितम्बर में चालू होने की सम्भावना है और साथ ही साथ 20 देश अभी 20 बिलियन डोज़ का आर्डर दे चुके है।
राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री मिखाइल को वैक्सीन के रिजल्ट के बारे में उन्हें बताने के कहा है और साथ ही साथ न्यूज़ एजेंसीज की माने तो वैक्सीन के रिजल्ट काफी प्रभावशाली है और इससे कोरोना वायरस के खिलाफ इम्युनिटी बड़ाई जा सकती है।
पुतिन ने सुबह सबको धन्यवाद दिया जिन्होंने दिन रात की मेहनत के बाद वैक्सीन तैयार की है और इसको पूरी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण बताया है। उनको भरोसा है की रूस में इसका बड़े स्तर पर निर्माण जल्द से जल्द शुरू हो जायेगा।
फ़िलीपीन्स के राष्ट्रपति ने रूस के ऑफर को स्वीकार करते हुए कहा की मैं खुद को वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार हूँ और में इस बात के लिए रूस को धन्यवाद देना चाहुगा और जैसे ही वैक्सीन आएगी सबसे पहले में खुद को वैक्सीन लगवाउँगा, और मुझे कोई आपत्ति भी नहीं है।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar
फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|