Khaskhabar/कोरोना का खौफ:महामारी की वजह से पूरी दुनिया परेशान है. हर कोई चाहता है बस जल्दी से ये सब खत्म हो जाए. लोग इसे लेकर पूरा एहतियात बरत रहे हैं, कहीं लोगों ने घर से निकलना छोड़ दिया है तो कहीं लोगों ने अपना घर छोड़ सुरक्षित जगह को अपना ठिकाना बना लिया है. पर इंडोनिशिया के एक कपल पर कोविड का डर कुछ इस कदर हावी हुआ कि उन लोगों ने अपनी यात्रा के लिए पूरी फ्लाइट ही बुक कर ली.

यात्रा सुरक्षित हो इसलिए उन्होंने पूरी पैसेंजर फ्लाइट ही बुक कर ली
आपको जानकर थोड़ी हैरानी हो रही होगी पर इस कपल ने ऐसा ही किया है. इंडोनेशिया के जकार्ता में रहने वाले रिचर्ड मुल्जादी को अपनी पत्नी के साथ वैकेशन के लिए बाली जाना था, उनकी यात्रा सुरक्षित हो इसलिए उन्होंने पूरी पैसेंजर फ्लाइट ही बुक कर ली.

रिचर्ड अपनी भव्य जीवन शैली के लिए प्रसिद्ध हैं। उन्होंने जकार्ता से बाली के लिए अपनी पत्नी के साथ उड़ान भरी। इस हफ्ते की शुरुआत में उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरों को साझा किया, जिसमें दिख रहा था कि पूरे विमान में बस वो और उनकी पत्नी ही बैठी थीं और सभी सीटें खाली थी।
कोरोना का खौफ:चार्टर प्लेन की तुलना में पैसेंजर विमान की बुकिंग सस्ती थी
हालांकि, रिचर्ड ने यह नहीं बताया कि उड़ान को निजी रखने के लिए कितना भुगतान किया। उन्होंने ये जरूर बताया कि एक चार्टर प्लेन की तुलना में पैसेंजर विमान की बुकिंग सस्ती थी। रिचर्ड ने कहा कि वह और उनकी पत्नी शाल्विन चांग वायरस को लेकर बेहद डरे हुए थे।
यह भी पढ़े—देर रात अंधेरे में डूबा पूरा पाकिस्तान, इस्लामाबाद से लेकर लाहौर तक बिजली गुल
बाटिक एयर का संचालन करने वाली कंपनी लॉयन एयरलाइंस ने कथित तौर पर इसकी पुष्टि की कि उड़ान में एकमात्र यात्री रिचर्ड और उसकी पत्नी थे। रिचर्ड इंडोनेशिया के बड़े कारोबारी के तौर पर भी जाने जाते हैं।इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|