केरल में शुक्रवार देर रात दुबई से लौट रही एयर इंडिया की एक्सप्रेस फ्लाइट जिसमे पायलट के साथ 190 लोग सवार थे | वो केरल के kozhikode कालीकट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करते वक्त ओवरशोट होकर रनवे से बहार हो गया जिससे बाद प्लेन 35 फ़ीट नीचे खाई में गिर गया | प्लेन हादसे में करीब 19 लोगो की जान चली गयी है और कई गंभीर रूप से घायल है और ये २०१० के मंगलोर प्लेन क्रैश की याद दिलाता है जो भी इसी कारण से हुआ था|

आपको बता दे प्लेन फिसल कर गिरने के बाद 2 भागो में टूट गया जिससे लोगो को गंभीर चोटे आई है |इस हादसे में प्लान के कप्तान दीपक साठे और को-पायलट अखिलेश कुमार की मृत्यु हो गयी है|
यह भी पढ़े — पाकिस्तान में आतंकवादियों ने किया क्रिकेट मैच के दौरान हमला, मैदान में की अंधाधुंध फायरिंग
फ्लाइट रिकॉर्ड के मुताबिक पायलट ने प्लेन को लैंड करने के लिए पहले 2 बार प्रयास भी किया था जो की भारी बारिश के चलते सफल न हो सका | जिसके बाद तीसरे प्रयास में लैंड करते वक्त ये हादसा हो गया | ये एयर इंडिया की वन्दे भारत मिशन के तहत स्पेशल फ्लाइट थी जो की UAE में फसे केरल की लोगो को लेकर दुबई से कालीकट आ रही थी|

सूत्रों के मुताबिक तीसरे प्रयास के दौरान हवा की रफ़्तार (विंड स्पीड) 15 Knots थी और भारी बारिश हो रही थी | एयरक्राफ्ट काफी उचाई से लैंड करने की कोशिश कर रहा था ये हाई टेल विंड के वजह से हो सकता है | विमान ने touchdown पॉइंट के बाद रनवे को टच किया जिसके वजह से वो टाइम से रुकने में असफल था और इतना बड़ा हादसा देखने को मिला|
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar
फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|