Khaskhabar/उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में मंगलवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां, एक तेज रफ्तार ट्रॉला पलट गया। इसकी चपेट में आए 22 मजदूरों में से 6 की मौत हो गई। हादसा भोगनीपुर इलाके में हुआ। सभी मजदूर ट्रॉला में ही सवार थे। 15 गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती काराया गया है।

ट्रक में सवार घायल शिवलाल ने बताया कि सभी मजदूर हमीरपुर जिले के कलौली तीर और बरनाव गांव रहने वाले हैं। एक ठेकेदार उन्हें फीरोजाबाद के सिरसागंज ले जा रहा था। ट्रॉला कोयले से भरा था। शिवलाल ने बताया कि वे और उनके साथी बार-बार ड्राइवर को कह रहे थे कि वह गाड़ी धीमे चलाए, लेकिन वह नहीं माना।
चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे(people ran to rescue after hearing the scream)
ट्राला के पलटते ही चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और ट्रक में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने लगे। हादसे की सुचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंची। सभी घायलों को बाहर निकालकर पुखराया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया। यहां से उन्हें कानपुर देहात के माती जिला अस्पताल में रेफर किया गया। हादसे में घाटमपुर की चंदावती (14), रमेश, पिंकी और हमीरपुर की राधा, उसकी बेटी कोमल (8) और बेटा सूरज (4) की मौत हुई है।
अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया(truck got disbalanced after loosing control)
इटावा राजमार्ग पर मउखास गांव के पास अचानक ट्रक चालक वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया, जिससे चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से ट्रक में फंसे लोगों को बाहर निकाला। सभी को पास के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीन बच्चों समेत छह लोगों को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़े—जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग ने पकड़ा जोर,डीसी को पीएम के नाम सौंपा जाएगा ज्ञापन
कानपुर घाटमपुर के बरनांव गांव के रहने वाले
आठ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घायलों में कई लोगों की हालत बेहद गंभीर बनी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये सभी सीमावर्ती हमीरपुर के कलौली तीर गांव और कानपुर घाटमपुर के बरनांव गांव के रहने वाले हैं, जो कि दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। इन्हें आलू की खुदाई करने का काम मिला था। सोमवार की रात भोगनीपुर चौराहे पर पहुंचने के बाद इन्होंने एक ट्रक में लिफ्ट ली, जो कि कोयला लेकर इटावा की ओर जा रहा था। कुछ मजदूर कैबिन में और कुछ पीछे बैठ गए।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|