कानपुर | शहर के राजकीय बालिका संरक्षक गृह में निवास करने वाली 57 संवासिनियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से प्रशासन सकते में था और इसके बाद उन सभी संवासिनियों में 7 संवासिनियों के गर्भवती होने की खबर के बाद प्रसन में हड़कंप मच गया |
कोरोना वायरस का क़हर कानपुर शहर में बढ़ता चला जा रहा है और प्रशासन की जद्दोजेहद के बाबजूद कोरोना के केस थमने का नाम नहीं ले रहे है और इसके बाद राजकीय बालिका गृह में कोरोना वायरस का फैलना कानपुर प्रशासन की कमियां दर्शाता है |

इसी क्रम में बीते सोमवार को स्वरूप नगर के बालिका संरक्षक गृह की 18 संवासिनी और राजकीय बाल बालिका गृह की 15 किशोरियां में कोरोना संक्रमण की पुष्ट हुई थी। इसके बाद सभी 137 संवासिनियों और स्टाफ की जांच की गयी और उन्हें केडीए ड्रीम्स पनकी में क्वारंटाइन किया गया है|
राजकीय बाल संरक्षण गृह की कोरोना संक्रमित दो किशोरी है गर्भवती
एक किशोरी को आठ माह और दूसरी को साढ़े आठ माह का गर्भ है, इसपर अब दोनों को हैलट के जच्चा बच्चा अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
अफसरों ने कही ये बात
मीडिया में इसमें मामले आने की बाद मंडलायुक्त सुधीर एम बोबडे के निर्देश पर जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया की बालिका संगरक्षक गृह की 57 संवासिनी कोरोना पॉजिटिव मिली है और इसमें सात संवासिनी गर्भवती हैं, जिसमें पांच संवासिनी की कोरोना पॉजिटिव और दो की निगेटिव रिपोर्ट है। बालिका संरक्षक गृह में भर्ती के समय ही दोनों गर्भवती थी और दोनों 6 महीने पहले बालिका गृह में आईं, जबकि गर्भ 8 महीने का है। संरक्षण के समय से दोनों के गर्भवती होने का रिकॉर्ड है।
और देखे — शादी के दिन जहा बजनी थी शहनाई ,वही दूल्हे व उसके पिता को जाना पड़ा अस्पताल