Khaskhabar/करवा चौथ के दिन टीपी नगर थाना क्षेत्र की नई बस्ती में बाबा मोहन राम मंदिर के निकट रहने वाला विनोद पुत्र राम सिंह शहर के एक नामी स्कूल में इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। बताया जाता है कि कोरोना काल में स्कूल बंद होने के कारण फिलहाल विनोद पिछले काफी महीनों से अपने घर पर ही था। स्वजनों के अनुसार, बुधवार को विनोद ने कमरे में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। विनोद का शव फंदे से झूलता देख परिवार के लोगों में कोहराम मच गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि विनोद पिछले कुछ दिनों में कई बार खुदकुशी का प्रयास कर चुका था। परिवार में पत्नी सहित तीन बेटियां और एक बेटा है। अभी खुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पत्नी ने रखा करवाचौथ का व्रत, पति ने उठाया खौफनाक कदम

जानकारी लगने पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस का दावा है कि युवक का पत्नी से विवाद हुआ था। जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है।टीपी नगर थाना क्षेत्र के नई बस्ती मनोहर लाल मंदिर के पास विनोद कुमार ( 42) पुत्र रामसिंह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था। बुधवार को विनोद ने फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी।
करवा चौथ के दिन पूजा करने की तैयारी कर रही थी
पुलिस ने बताया कि विनोद का अपनी पत्नी के साथ विवाद हो गया था जिसके चलते वह कई दिनों से परेशान चल रहा था। सुबह को पत्नी करवा चौथ की पूजा करने की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान उसने घर में ही पंखे पर लटक कर जान दे दी।सुसाइड नोट में लिखा-मुझे माफ़ करना
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है |