Khaskhabar/ईरान की उत्तर-पश्चिमी सीमा के पास शुक्रवार को अज्ञात बंदूकधारियों के हमले में तीन ईरानी सीमा रक्षक मारे गये। देश की सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी। आधिकारिक समाचार एजेंसी आईआरएनए अनुसार जब “आतंकवादियों” ने ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत में घुसने की कोशिश की तो सीमा रक्षकों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया और इस दौरान हुए संघर्ष में तीन सीमा रक्षक मारे गये।

प्रांत की सीमा इराक और तुर्की दोनों के साथ लगी हुई है
रिपोर्ट के मुताबिक दो अन्य सीमा रक्षक घायल हो गए। इस संघर्ष में घुसपैठिये भी हताहत हुए है। पश्चिम अजरबैजान प्रांत की सीमा इराक और तुर्की दोनों के साथ लगी हुई है। रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि घुसपैठिए किस देश से आए थे। इस क्षेत्र में कभी-कभी ईरानी सुरक्षा बलों और कुर्द अलगाववादियों के बीच संघर्ष होता रहता है। कई आतंकवादी कट्टरपंथी इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े होते हैं।

ईरान:बंदूकधारियों के साथ हुए संघर्ष
आधिकारिक समाचार एजेंसी आईआरएनए अनुसार जब आतंकवादियों ने ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत में घुसने की कोशिश की तो सीमा रक्षकों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया और इस दौरान हुए संघर्ष में तीन सीमा रक्षक मारे गये।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है |