Khaskhabar/वेस्ट बैंक में इजरायली सेना के साथ संघर्ष में कम से कम 240 फिलिस्तीनी घायल हुए हैं।रेड क्रिसेंट ने यह जानकारी दी है। रेड क्रिसेंट के अनुसार मंगलवार को हुए संघर्ष में कुछ लोग रबर की गोलियों से और आंसू गैस से प्रभावित हुए। पूर्वी यरुशलम क्षेत्र में कई दिनों से संघर्ष हो रहा है।रॉकेट हमले में हमास का गाजा मिलिट्री चीफ मारा गया, कई कमांडरों की मौत

एक बयान जारी कर हमास ने बताया है कि दो दिन से गाजा में जारी लड़ाई में ईसा दूसरे कई साथियों के साथ मारा गया है। इससे पहले इजरायल की आंतरिक खुफिया एजेंसी ने कहा था कि इजरायल के हवाई हमलों में ईसा और हमास के दूसरे उग्रवादी मारे गए हैं। गाजा पट्टी में ईसा और दूसरे कमांडरों को अलग-अलग जगहों का जिम्मा दिया गया था।
यह भी पढ़े –उत्तर प्रदेश में कोरोना का खौफ, श्मशान से अस्थियां भी नहीं ले जा रहे परिजन,कई जगह लॉकर फुल
कार्रवाई में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या बढ़कर 20
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग के मुताबिक इजरायल के साथ संघर्ष में सात से 10 मई के बीच 1,100 फिलिस्तीनी घायल हुए हैं, जिनमें से 915 पूर्वी यरुशलम तथा 200 ज्यादा फिलिस्तीनी वेस्ट बैंक में घायल हुए हैं।वही गाजा पट्टी पर इजरायल के वापसी कार्रवाई में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है, जिनमें नौ बच्चे और एक महिला शामिल हैं।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|