Khas Khabar (Khaskhabar.online) |बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को पिछले सप्ताह शनिवार को सांस न ले पाने के चलते लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था। जिसके बाद सोमवार को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक संजय दत्त का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है और उन्हें लंग कैंसर की बीमारी है जिसके बाद डॉक्टर्स ने उनके लंग कैंसर का इलाज किया था।

उन्होंने शनिवार को ट्वीट करके कहा की ” में सबको बताना चाहता हूँ की मई बिलकुल ठीक हूँ और मुझे कोई गंभीर समस्या नहीं है और में इस समय लीलावती अस्पताल में मेडिकल ऑब्जरवेशन में हूँ और मेरा कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है, और में आशा करता की लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स और नर्स की देख रेख के बाद मैं 1 -2 दिन में जल्द से जल्द अपने घर पर हुँगा। आप सबकी दुआओ के लिए धन्यवाद।
यह भी पढ़े — Nishikant Kamat Hospitalised:डायरेक्टर निशिकांत कामत की हालत नाजुक, हॉस्पिटल में हुए ऐडमिट
वही कल रात को संजय दत्त ने ट्वीटर पर कहा था की वो अपनी मेडिकल कंडीशन को देखते हुए अपने प्रोफेशनल कर्रिएर से एक छोटा सा ब्रेक ले रहे है। उन्होंने अपने फैंस से बिना वजह डरने और चिंता न करने को कहा की वो आप सबकी दुआओ से जल्द ही ठीक हो जायेगे।
उनको ट्वीट था ” मैं एक छोटा सा ब्रेक ले रहा हूँ अपने सेहत का ख्याल रखने के लिए। मेरा परिवार मेरे साथ है और मैं अपने चाहने वालो से गुजारिस करना चाहुगा की वो बिना वजह चिंता न करे। आप सबके प्यार और दुआओ से मैं जल्द ही ठीक होकर बापस आ जाउगा।

फिल्म इनफार्मेशन के चीफ एडिटर कमल नाहटा ने ट्वीट करके बताया की संजय दत्त को लंग कैंसर है और हम उनकी जल्द रिकवरी के लिए दुआ करेंगे।
फिल्म इनफार्मेशन के चीफ के मुताबिक, संजय दत्त जल्द ही अमेरिका में अपना लंग कैंसर का इलाज करवाने के लिए जा सकते है। दत्त के आने वाली मूवी सड़क-2 अब थिएटर के जगह Disney + Hotstar पर रिलीज़ होगी। पिछले साल संजय दत्त ने तीन फिल्मो में अपना किरदार अदा किया था – पानीपत ,कलंक और पोलिटिकल ड्रामा प्रसस्थानम।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar
फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|