स्टैच्यू ऑफ यूनिटी केवड़िया तक चलने वाली पहली ट्रेन आज होगी रवाना,पीएम दिखाएंगे हरी झंडी
Khaskhabar/गुजरात के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी केवड़िया तक चलने वाली पहली ट्रेन 09130 काशी-केवड़िया महामना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार की सुबह 11.20 बजे कैंट स्टेशन से वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वाराणसी से केवड़िया तक चलने वाली यह साप्ताहिक ट्रेन शुभारंभ वाले दिन ही यात्रियों से फुल होकर जाएगी।